किच्छा नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

RGANews
बहेड़ी - बकरियों के लिए घास काटने गए दो छात्रों की किच्छा नदी में डूबकर मौत हो गई। दोनों सगे भाई हैं। एक फिसलकर नदी में गिर गया तो उसे बचाने को छोटे भाई ने भी नदी में छलांग लगा दी। दोनो भंवर में फंस गए। करीब छह घंटे बाद दोनों के शव निकाले जा सके।