मेडिसिन ओपीडी में एसी गैस लीक होने से मचा हड़कंप

RGANews
बीएचयू अस्पताल के मेडिसिन विभाग में सोमवार दोपहर बाद एसी की गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। ओपीडी में तेजी से गैस फैलती देख लोग अपने मरीजों को लेकर बाहर निकल गए। गनीमत यह थी कि यह घटना करीब दो बजे हुई। उस समय मेडीसिन समेत अन्य ओपीडी लगभग खाली हो चुकी थी। यदि सुबह घटना होती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। मौके पर पहुंचे अस्पताल प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया। करीब 20 मिनट बाद ओपीडी पुन: संचालित हुई।