कुशीनगर जिला अस्पताल पहुंचकर भावुक हुए सीएम, बोले-एक-एक बिंदु की होगी जांच

RGANews
ट्रेन-वैन की टक्कर में 13 स्कूली बच्चों की मौत की खबर पर कुशीनगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल में भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि इस हादसे के एक-एक बिंदु की जांच कराई जाएगी।
गोरखपुर के कमिश्नर अनिल कुमार को जांच सौंपते हुए उन्होंने कहा कि सम्बन्धित स्कूल, वैन, आरटीओ सहित उन सभी पहलुओं की जांच होगी जो इस घटना के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों और घायलों के माता-पिता से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश की।