कुदर का कहर' देख मचा हाहाकार, 6 की मौत और 30 से ज्यादा घायल

RGA न्यूज कानपुर
RGA न्यूज कानपुर
RGA न्यूज
राजस्थान में तेज अंधड़ के कारण बुधवार को कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई तथा तीस से ज्यादा लोग घायल हो गए। शाम को आए तेज अंधड़ के कारण कई मकान, शेड तथा पेड़ धराशाही हो गए तथा वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश और आंधी की वजह से 13 लोगों की जान चली गई और पांच लोग लापता हो गए। उधर पश्चिम बंगाल में बिजली और दीवार गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए।
RGA न्यूज गोरखपुर
गोरखपुर: पैसिया उर्फ कोनघुसरी गांव से मंगलवार रात सुधीर गुप्ता की बारात हरमंदिल कला गांव में गई थी। खाना खाने के बाद वापस बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी पुरंदरपुर के पास नेशनल हाईवे पर चढ रही थी कि सोनौली से गोरखपुर की तरफ से जा रहे नेपाली टैंकर ने उसे ठोकर मार दी। हादसे में कोनघुसरी निवासी सेराज की मौत हो गई। उसी गांव के शमसेर उर्फ मग्गे की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। अजित चौबे व फरेंदा क्षेत्र के लीलाछापर निवासी राजकुमार उर्फ छोटू गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।
RGA न्यूज देहरादून
बुधवार को मुनस्यारी से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा आइटीबीपी की बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। बस के खाई में गिरते ही दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा सुबह थल मुनस्यारी मार्ग पर गिरगांव बनिक के पास हुआ। अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया और खाई से शवों का निकालने का काम शुरू किया।
RGA न्यूज प्रतापगढ़-कुंडा
RGA न्यूज बरेली
बरेली। बरादरी इलाके के सुरेश शर्मा नगर में बैंक अफसर के घर में नौकरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। बैंक अफसर के घर नौकरानी की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। नौकरानी की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घर पर अकेली थी डॉली
RGA न्यूज बदायूं
अच्छे दिन आने के इंतजार में केंद्र सरकार के चार साल गुजर गए। प्रदेश और बदायूं नगर पालिका में भी भाजपा की सरकार है। मगर लोगों को अच्छे दिनों का इंतजार खत्म नहीं हुआ। शहर का विकास होना तो छोड़िए नाले-नालियों के मेनहोल तक बंद नहीं हुए। शहर की सड़कों पर जगह-जगह मौत के मेनहोल खुले पड़े हैं। रात के अंधेरे में अक्सर लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। कई बच्चे जख्मी हो चुके है। नगर पालिका में कई बार शिकायत की गई। मगर मेनहोल बंद नहीं हुए।
सीन एक
RGA न्यूज प्रतापगढ़-कुंडा
नहर किनारे पानी भरे गढ्ढे में सोमवार शाम एक युवक का शव उतराता मिला। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
RGA न्यूज लखनऊ ब्यूरो चीफ
रविवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि ने आठ लोगों की जान ले ली। मौसम में बदलाव से किसानों को भी भारी नुकसान हुआ। बलरामपुर के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में आंधी व बारिश के दौरान ढही एक मस्जिद की मीनार के नीचे दबकर मां अमीरुन्निशा (30) और बेटे मोइन (2) की मौत हो गई।
बिलारी के पास अमरपुरकाशी के पास पीतलनगरी डिपो की बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। इसकी वजह से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं
RGA न्यूज मुरादाबाद
बिलारी के पास अमरपुरकाशी के पास पीतलनगरी डिपो की बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। इसकी वजह से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। निजी चिकित्सक के यहां उनका इलाज हुआ।