अगले 24 घंटों में' धरती पर गिरेगा चीनी स्पेस स्टेशन

RGA News
स्पेस स्टेशन 'द तियांगोंग-1' पर नज़र रखने वाले वैज्ञानिकों के समूह ने कहा है कि बंद पड़ा चीनी स्पेस स्टेशन सोमवार को धरती पर गिरते हुए देखा जा सकता है।
चीनी स्पेस एजेंसी का कहना है कि अगले 24 घंटों में तियांगोंग-1 धरती के वायुमंडल में प्रवेश करेगा। इससे पहले यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने इसकी भविष्यवाणी की थी।