आंधी पानी से भारी नुकसान, एक की मौत, गेहूं की फसल प्रभावित

RGA News
RGA News
RGA News
RGA News
अस्पताल में इलाज करवाते फूड पॉइजनिंग के शिकार
(लखनऊ ब्यूरो चीफ रामजी यादव)
बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र के बर बसौली गांव में मंगलवार रात इदरीस की पुत्री के शादी समारोह में खाना खाने के बाद फूड पॉयजनिंग से करीब 50 लोग बीमार पड़ गए। पेट दर्द और उल्टी-दस्त से हालत खराब होने पर मंगलवार देर रात से बुधवार दोपहर तक 25 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अभी भी 10 का यहां इलाज चल रहा है।
संवाददाता मेरठ
मवाना थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई तीन लाख की लूट का पुलिस ने राजफा
मेरठ : मवाना थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई तीन लाख की लूट का पुलिस ने राजफाश करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों से 2.40 लाख रुपये, दो बाइक, दो तमंचे, चार कारतूस व लूटा गया बैग बरामद किया है। बुधवार को एसपी देहात राजेश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि व्यापारी के कर्मचारी ने ही लूट कराई थी। फरार चल रहे छठे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
RGA News
बाघ के पंजों से बुरी तरह घायल और खून से लथपथ इस बहादुर लड़की ने घर के भीतर आने के बाद क्या किया? अपना मोबाइल फ़ोन निकालकर अपनी और घायल माँ की सेल्फ़ियां लीं.
क्योंकि बाघ अब भी बाहर था, सुरक्षा की गारंटी नहीं थी, लिहाज़ा वो अपनी हालत को कैमरे में सुरक्षित कर लेना चाहती थी।
21 साल की कॉमर्स ग्रैजुएट रुपाली मेश्राम एक दुबली-पतली सी ग्रामीण लड़की हैं।
साधारण परिवार की इस लड़की के सिर पर, दोनों हाथ-पाँव और कमर पर घाव के निशान दिखते हैं।
सिर और कमर के घाव गहरे थे लिहाज़ा वहां टांके आए हैं।
लखनऊ ब्यूरो चीफ रामजी यादव
राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद इलाके में जहरीली गैस के रिसाव होने से हड़कंप मच गया। गैस के रिसाव से लोग बेहोश होने लगे।
बरेली समाचार
बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले में चारखंभा रोड पर सोमवार शाम सांड से बचने के चक्कर में बालक की डीसीएम से कुचलकर मौत हो गई। इसपर आक्रोशित भीड़ ने शव रखकर रोड जाम कर दिया। वहीं, मृतक के परिजन मुआवजे के साथ चालक पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। बाद में सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां और सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाम खुलवाया।
दिल्ली समाचार सेवा
आईएस आतंकियों द्वारा जून 2014 में अगवा कर मार डाले गए 39 भारतीयों में से 38 का अवशेष सोमवार को भारत पहुंचेगा। शवों का अवशेष लेने के लिए रविवार को खुद विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह वायु सेना के विशेष विमान सी-17 से इराक के मोसुल शहर के लिए रवाना हो गए। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक सिंह सोमवार को पहले अमृतसर फिर पटना और अंत में कोलकाता पहुंच कर परिजनों को शवों का अवशेष सौंपेगे।
इंदौर समाचार सेवा
हादसे के बाद शहर के कुछ हीरो की तत्परता और जज्बे ने कई लोगों की जान बचाई
इंदौर. एमएस होटल हादसे में 10 लोगों ने जान गंवाई। जब हादसा हुआ तो चारों ओर अफरातफरी मच गई। लोग बदहवास भागने लगे। हर कोई खुद को बचाने में लगा था, लेकिन इन विषम परिस्थितियों में भी शहर के कुछ ऐसे हीरो सामने आए, जिनकी तत्परता और जज्बे ने कई लोगों की जान बचाई।