अलीगढ़ में आस्था के केंद्रों में शामिल है गभाना का माता वनखंडनी देवी मंदिर
RGA न्यूज़
जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर जीटी रोड से गभाना-बरौली मार्ग पर स्थित माता वनखंडनी देवी का मंदिर भक्तों के अटूट विश्र्वास एवं श्रद्धा का प्रतीक है। नवरात्र में तो यह मंदिर श्रद्धालुओं की विशेष आस्था एवं भक्ति का प्रमुख केंद्र बन जाता है।
माता वनखंडनी देवी का मंदिर भक्तों के अटूट विश्र्वास एवं श्रद्धा का प्रतीक है।