भाजपा में फिर फटा ‘आडियो बम’, भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने कहा तुम्हें मारते हुए गांधी पार्क थाने तक ले आऊंगा, जानिए पूरा मामला
RGA न्यूज़
अलीगढ़ भाजपा में आडियो वायरल होने का क्रम जारी है। एक और कथित आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निखिल माहेश्वरी अचलताल स्थित अन्नू पेठा (सुमित) को धमकी दे रहे हैं।
भाजपा में आडियो वायरल होने का क्रम जारी है।