अलीगढ़ में आज से पांच दिन तक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, जानिए विस्तार से
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_07_2021-1_train_at_station_21859371.jpg)
RGA न्यूज़
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि 24 जुलाई को जयनगर -नई दिल्ली को टूंडला-खुर्जा के मध्य 30 मिनट पुरी-आनंद विहार को 45 मिनट की अवधि में रेग्यूलेट (नियंत्रित ) किया जाए
रेलवे ने री माडलिंग के चलते ट्रेनों को नियंत्रित किया है।
अलीगढ़। दिल्ली -हावड़ा रेलवे ट्रैक के टूंडला-गाजियाबाद सेक्शन पर सिकंदरपुर स्टेशन पर चल रहे यार्ड री-मोडलिंग के काम के चलते शनिवार से अगले पांच दिन तक आठ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 28 जुलाई को लखनऊ-नई दिल्ली को 40 मिनट तक टूंडला-खुर्जा के मध्य नियंत्रित किया जाएगा।