आगरा में हाईवे पर खड़े कैंटर से टकराई रोडवेज बस, चार की मौत
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_06_2021-bus_accident_21723873.jpg)
RGA news
कानपुर से आगरा आ रही बस का हुआ भाीषड़ एक्सीडेंट।
हादसे में 12 यात्री हुए घायल सभी को एसएन इमरजेंसी में कराया भर्ती। कानपुर से आगरा आ रही थी रोडवेज बस छलेसर फ्लाईओवर पर हुआ हादसा। पुलिस मृत यात्रियों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है और घायलों के बारे में भी जानकारी कर रही है।
आगरा, कानपुर से आगरा आ रही रोडवेज बस छलेसर फ्लाईओवर पर खड़े कैंटर से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 12 यात्री घायल हो गए। सभी को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।