उटंगन नदी का आंचल हरा-भरा करने को खोदाई शुरू
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_06_2021-05agcd11_21712071_6048.jpg)
RGA news
उटंगन नदी का आंचल हरा-भरा करने को खोदाई शुरू
फतेहाबाद के विधायक सीडीओ डीसी मनरेगा समेत अधिकारियों ने चलाया फावड़ा
आगरा। उटंगन नदी का आंचल हरा-भरा करने के लिए शनिवार को यहां खोदाई का काम शुरू हो गया। इसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा, सीडीओ ए. मनिकंडन, डीसी मनरेगा अमरेंद्र प्रताप सिंह और खंड विकास अधिकारी मंगल सिंह यादव ने फावड़ा चलाकर किया। सीडीओ ने कहा कि बारिश का जल संचय करने के लिए नदी में चार चैकडैम भी बनाए जाएंगे। इसमें दो फतेहाबाद और दो चैकडैम पिनाहट क्षेत्र में बनेंगे।