स्वाला के पास मलबा आने से छह घंटे बद रहा हाईवे


RGA न्यूज़ उत्तराखंड चंपावत
चम्पावत में लगातार हो रही बारिश के चलते टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर रविवार को भी मलबा गिरने का सिलसिला जारी रहा।...
चम्पावत : लगातार हो रही बारिश के चलते टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर रविवार को भी मलबा गिरने का सिलसिला जारी रहा। रविवार की सुबह सवा छह बजे स्वाला मंदिर के पास पहाड़ी दरकने से बड़ी मात्रा में मलबा सड़क पर गिर गया। जिससे छह घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मशक्कत के बाद 11:50 बजे मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू की गई।