उत्तरमुखी गंडक नदी के संवर्धन को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

RGA न्यूज़ उत्तराखंड चंपावत
चम्पावत में शांत स्वभाव से बहने वाली उत्तर मुखी गंडक नदी के दिन अब बहुरेंगे।...
चम्पावत :- चम्पावत में शांत स्वभाव से बहने वाली उत्तर मुखी गंडक नदी के दिन अब बहुर जाएंगें। प्रशासन ने नदी के संरक्षण और संवर्धन को मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल किया था जिसे प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। डीएम के निर्देश के बाद सिंचाई विभाग ने स्टीमेट बनाना शुरू कर दिया है।