प्रयागराज के गांवों में बनाए जाएंगे स्मृति उपवन, 32 स्थल हुए चिह्नित
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_08_2021-greenari1_21952817.jpg)
RGA न्यूज़
कमिश्नर संजय गोयल ने कहा कि पिछले कुछ दशकों मेें हरियाली कम हुई है। अब ग्रामीणों के सहयोग से खाली पड़ी सरकारी भूमि पर पौधे लगवाकर हरियाली लाई जाएगी। इससे वातावरण स्वच्छ होगा और फल भी मिलेंगे। इसकी तैयारी की जा रही है।
गांवों में जल्द ही फलदार वृक्ष के पौधे लगाए जाएंगे। इसकी देखभार ग्रामीण करेंगे।