मुजफ्फरपुर में अब शाम की पाली में कोरोना टीकाकरण की कवायद


RGA न्यूज़
सदर अस्पताल में 24 घंटे टीकाकरण अभियान शुरू नहीं होने पर सिविल सर्जन ने मांगी रिपोर्ट।
निगम पार्षद केपी पप्पू ने सीएस ने दुर्गा स्थान व बाबा गरीबनाथ इलाके में शाम की पाली में टीकाकरण चलाने की मांग की है। कहा कि जो दुकानदार व वहां काम करने वाले कर्मी सुबह में निकल जाते हंै उनको शाम में समय मिलता है।