बिहार की राजधानी पटना में पहली बार पेट्रोल का दाम 100 के पार, पंप से पानी निकलने पर कई गाड़ियां खराब


RGA न्यूज़
पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप से पानी निकलने पर बंद की गई आपूर्ति
पटना में पहली बार पेट्रोल के दाम ने शतक लगा दिया है। 30 मई को पटना में स्पीड की कीमत 28 पैसे बढ़ कर 100.26 रुपये लीटर हो गई थी। शनिवार को अब पेट्रोल की कीमत भी 34 पैसे वृद्धि के साथ 100.14 रुपये लीटर हो गई है।