कोरोनावायरस से संक्रमित चिकित्सक दंपती को लगी प्रदेश की पहली मोनोक्लोनल एंटीबाडी


RGA news
हाई रिस्क ग्रुप के 52 साल के पैथोलोजिस्ट और उनकी पत्नी ने लिया इलाज।
कोरोना से संक्रमित सीनियर पैथोलोजिस्ट और उनकी पत्नी को न्यूटिमा अस्पताल में मोनोक्लोनल एंटीबाडी दी गई। वह अस्पताल में सिर्फ दो घंटे रहकर घर चले गए। एंटीबाडी काकटेल लेने वाले मेरठ के 52 साल के डाक्टर के भाई की कोरोना से मौत हो गई थी।