महमूदाबाद छात्रावास में छापा, पकड़े गए वारंटी समेत दो बाहरी छात्र

कर्मचारियों की पिटाई के बाद लविवि प्रशासन की टूटी नींद। सोमवार तड़के सुबह लविवि प्रशासन ने की कार्रवाई। ...
लखनऊ RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने महमूदाबाद छात्रावास की छापेमारी में तीन बाहरी छात्रों को छात्रावास में पाया। पकड़े गए बाहरी छात्रों में एक पर एनबीडब्ल्यू है। जबकि दो अन्य को भी कई अन्य मामलों में लिप्त होना बताया जा रहा है। सोमवार सुबह लविवि प्रॉक्टर विनोद सिंह व पुलिस की संयुक्त टीम ने लविवि के महमूदाबाद छात्रावास में छापेमारी की।