छोटा भाई बड़े का करता रहा तलाश, एक सप्ताह पहले हो गया उसका अंतिम संस्कार
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_06_2021-murder_case_21785573_2.jpg)
RGA न्यूज़
छोटा भाई करता रहा तलाश, एक हफते पहले उसकी हो गई थी मौत।
छोटा भाई दस दिन से बड़े भाई की तलाश में भटक रहा था। थाने में भी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी लेकिन शनिवार को पता चला कि हादसे में उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने लावारिस में अंतिम संस्कार भी कर दिया।