मतदान के दौरान पथराव-फायरिंग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज,
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_07_2021-amroha_news_6_21817828.jpg)
RGA न्यूज़
अमरोहा के पांच ब्लाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रमुख पद के लिए मतदान शुरू।
मतदान का कार्य सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चल रहा है। वहीं जोया ब्लॉक में मतदान के दौरान पथराव और फायरिंग होने की घटना सामने आई है। व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इससे मौके पर कुछ देर तक अफरातफरी मची रही।