बिजली विभाग ने की चेकिंग, चोरी की बिजली जलाते आठ लोग पकड़े
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_07_2021-bijli_21832885.jpg)
RGA न्यूज़
हाथरस में गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाती बिजली विभाग की टीम।
तमाम आदेशों और बंदिशों के बावजूद शहर में बिजली चोरी नहीं रुक रही है। गुरुवार की तड़के बिजली विभाग की ओर से से अभियान चलाया गया। इस दौरान आठ लोग एेसे पकड़े गए जो कि बिजली चोरी कर रहे थे।
हाथरस तमाम आदेशों और बंदिशों के बावजूद शहर में बिजली चोरी नहीं रुक रही है। गुरुवार की तड़के बिजली विभाग की ओर से से अभियान चलाया गया। इस दौरान आठ लोग ऐसे पकड़े गए जो कि बिजली चोरी कर रहे थे। अब विभाग इनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा रहा है।