चार बेटियां होने पर रहता था नाराज, लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी मारकर कर दी पत्नी की हत्या
RGA न्यूज़
तेनुआ असनहरा गांव में घटना स्थल पर पहुंचे सीओ धनंजय सिंह कुशवाहा।
बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के तेनुआ असनहरा गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। गोंडा के कोल्हारे ने 17 वर्ष पूर्व अपनी बेटी सुनीता की शादी सोनहा थाना क्षेत्र के तेनुआ असनहरा निवासी रामसुंदर पुत्र रामेश्वर के साथ की थी।