एससीओ बैठक में शामिल होने चीन जाएंगी सुषमा स्वराज
RGANews व्यूरो चीफ
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शंघाई सहयोग संगठन ( एससीओ ) में विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने इस हफ्ते चीन जायेगीं। इस दौरान वह चीन के अपने समकक्ष वांग यी से भी मुलाकात करेंगी। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सुषमा 21 अप्रैल को चीन पहुंचेंगी। 22 अप्रैल को उनकी वांग से मुलाकात करने की उम्मीद है। एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में वह 24 अप्रैल को शामिल होंगी।