आगरा में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल, बाजार से खरीदनी पड़ रही दवाएं
RGA न्यूज़
पर्चे के लिए धक्कामुक्की बाजार से खरीदनी पड रही दवाएं। जिला अस्पताल में 2114 और एसएन मेडिकल कालेज में 2109 मरीजों को दिया गया परामर्श बाल रोग और मेडिसिन की ओपीडी में दोगुने हुए मरीज।
जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कालेज में मरीजों को नहीं मिल पा रही पूरी दवाएं।
आगरा, बच्चों से लेकर बुजुर्ग बुखार के प्रकोप से परेशान हैं। इससे जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कालेज की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई। जिला अस्पताल में पर्चे के लिए धक्कामुक्की हुई। डाक्टर कक्ष के बाहर लंबी लाइन लगी रही। मरीजों को सभी दवाएं नहीं मिली।