ऑल वेदर रोड के कार्य में लाएं तेजी : मुख्य सचिव

RGA News ब्यूरो चीफ चंपावत तुलसी शर्मा
संवाद सहयोगी चम्पावत ऑल वेदर रोड सहित अन्य निर्माण कार्यो की वीसी के माध्यम से शनिवार को...
चम्पावत : ऑल वेदर रोड सहित अन्य निर्माण कार्यो की वीसी के माध्यम से शनिवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने जानकारी ली। उन्होंने ऑल वेदर रोड के कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए निर्धारित समय पर लक्ष्य पूरा करने को कहा। साथ ही काला को भूमि अधिग्रहण, हस्तातरण का कार्य समय से पूर्ण कराने के साथ मुआवजा वितरण में तेजी लाने और चौड़ीकरण से निकल रही मिट्टी को स्वीकृत डंपिंग जोन में ही निस्तारित करने के निर्देश दिए।